संवाददाता, कोलकाता
शिक्षक नियुक्ति समेत विभिन्न मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे एसएलएसटी-टू फ्रेशर्स अभ्यर्थियों ने सोमवार को सॉल्टलेक स्थित विकास भवन अभियान किया. अभियान के दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बीच रास्ते में रोक दिया, जिससे हंगामा खड़ा हो गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई, जिसके बाद कई अभ्यर्थियों को हिरासत में ले लिया गया.
जानकारी के अनुसार, जैसे ही प्रदर्शनकारियों का हुजूम सॉल्टलेक के करुणामयी मेट्रो स्टेशन के पास जमा हुआ और वहां से विकास भवन की ओर बढ़ा, तभी विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से पहले से तैनात भारी संख्या में पुलिस बल ने सक्रियता दिखाते हुए आंदोलनकारियों को रोक लिया और उन्हें हिरासत में ले लिया. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान एक अलग दृश्य भी देखने को मिला. चूंकि जनवरी माह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का जन्मदिन आता है, इसलिए आंदोलनकारी अपने साथ केक लेकर पहुंचे थे. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वे शांतिपूर्ण तरीके से केक काटकर मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाना चाहते थे और साथ ही अपनी मांगें भी रखना चाहते थे. हालांकि, इससे पहले ही पुलिस के साथ विवाद बढ़ गया और पुलिस ने प्रदर्शनकारियों की भीड़ को तितर-बितर कर दिया.
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की कार्रवाई पर गहरा क्षोभ जताया. उनका कहना है कि वे किसी तरह की अशांति नहीं फैला रहे थे, बल्कि शांतिपूर्ण ढंग से अपनी नियुक्ति की मांग रख रहे थे. इसके बावजूद उन्हें जबरन रोका गया और हिरासत में लिया गया. हिरासत में लिए गये अभ्यर्थियों को पुलिस वैन से थाने ले जाया गया, जहां बाद में सभी को रिहा कर दिया गया. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि एसएलएसटी-टू फ्रेशर्स उम्मीदवारों की नियुक्ति प्रक्रिया तत्काल शुरू की जाये, भर्ती में पारदर्शिता बरती जाये और वर्षों से लंबित रिक्त पदों को भरा जाये. साथ ही, योग्य अभ्यर्थियों को अनुभव के आधार पर दिये जाने वाले 10 अंकों को रद्द करने की मांग भी उठायी गयी.
वहीं, पुलिस का कहना है कि बिना अनुमति के रैली निकाली गयी थी, इसी कारण कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए रैली को रोका गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

