हुगली. धनियाखाली के तेलेरपार गांव में रविवार शाम को कलवर्ट का स्लैब गिरने से दो श्रमिकों की मौत हो गयी. क्रेन की मदद से दोनों के शव बाहर निकाले गये. खबर लिखे जाने तक शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी थी. जानकारी के अनुसार, डीवीसी नहर पर स्थित एक कलवर्ट की मरम्मत का काम चल रहा था. जब वाइब्रेटर से पुराने सीमेंट स्लैब को काटा जा रहा था, तभी पूरा ढांचा अचानक ढह गया. मलबे के नीचे दबने से दो श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गयी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. ग्रामीणों का आरोप है कि करीब 10 श्रमिक बिना किसी सुरक्षा उपाय के काम कर रहे थे. हादसे के समय दो श्रमिक उसी स्लैब पर खड़े थे, जिसे काटा जा रहा था. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान कर उनके परिवारों को सूचना दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

