संवाददाता, कोलकाता
बड़ाबाजार इलाके में खरीदारी कर रहीं महिलाओं के बैग से सोने के गहने और नकदी चुराने के आरोप में पुलिस ने टीवी अभिनेत्री रूपा दत्ता को गिरफ्तार किया है. आरोपी को लालबाजार के वॉच सेक्शन की टीम ने ब्रेबर्न रोड स्थित नंदराम मार्केट के पास से पकड़ा. शुक्रवार को बैंकशाल कोर्ट में पेशी के बाद अदालत ने उसे सात नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. गत 15 अक्तूबर को पोस्ता थाने में दीपा अग्रवाल नामक महिला ने शिकायत दर्ज करायी थी. उन्होंने बताया कि शाम चार बजे वह बड़ाबाजार में खरीदारी कर रही थीं. उनके बैग में सोने का मंगलसूत्र, एक नेकलेस, दो कंगन (कुल 73 ग्राम सोना) और चार हजार रुपये नकद रखे थे. खरीदारी के दौरान उन्हें पता चला कि उनका सारा सामान गायब है. फिर उन्होंने शिकायत दर्ज करायी.सीसीटीवी फुटेज से खुला राज
मामला लालबाजार के वॉच सेक्शन को सौंपा गया. टीम ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तो एक महिला की संदिग्ध गतिविधि सामने आयी. जांच में पता चला कि वह महिला टीवी अभिनेत्री रूपा दत्ता है. इसके बाद पुलिस ने उसकी निगरानी शुरू की. गुरुवार को जब रूपा को फिर से नंदराम मार्केट के पास संदिग्ध रूप से घूमते देखा गया, तो टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.पुलिस ने रूपा के घर की तलाशी ली, जहां से दीपा अग्रवाल के चोरी हुए अधिकांश जेवरात बरामद किये गये.कई टीवी सीरियल व फिल्मों में कर चुकी है काम : कालीघाट निवासी रूपा दत्ता ने कई टीवी सीरियल व फिल्मों में काम किया है, जिनमें ‘साथी’ नामक फिल्म प्रमुख है. पूछताछ में रूपा ने स्वीकार किया कि लंबे समय से उसे कोई अभिनय का अवसर नहीं मिल रहा था. आर्थिक तंगी के कारण उसने चोरी व पॉकेटमारी जैसी वारदातों का सहारा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

