विधानसभा अध्यक्ष ने कहा- यह असामान्य बात नहीं
संवाददाता, कोलकातादक्षिण 24 परगना के बारुईपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस के विधायक विभास सरदार की पत्नी नमिता सरदार का नाम दो विधानसभा क्षेत्रों यानी बारुईपुर और कुलतली की वोटर लिस्ट में दर्ज पाया गया है. इस खुलासे के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गयी है.भाजपा के नेता शुभेंदु अधिकारी ने इस मामले को एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट किया था, जिसके बाद चुनावी पारदर्शिता पर सवाल उठने लगे. जानकारी के अनुसार, नमिता सरदार का मायका कुलतली विधानसभा क्षेत्र में है, जहां उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज है. साथ ही बारुईपुर क्षेत्र में, जहां वह वर्तमान में निवास करती हैं, वहां भी उनका नाम वोटर लिस्ट में शामिल है.
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बारुईपुर पश्चिम के विधायक और विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने कहा, “ऐसा बहुत लोगों के साथ देखा गया है. यह कोई असामान्य बात नहीं है. यह चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है कि वह ऐसी प्रविष्टियों की जांच करे. हम चाहते हैं कि मतदाता सूची पूरी तरह से पारदर्शी और सही हो. किसी भी वैध मतदाता का नाम सूची से हटना नहीं चाहिए.” उन्होंने आगे कहा, “जो बीएलओ अधिकारी हैं, उन्हें इस पर नजर रखनी चाहिए, ताकि हर नागरिक अपने मताधिकार का उपयोग कर सके.”गौरतलब है कि सोमवार को ही चुनाव आयोग ने एसआइआर प्रक्रिया की घोषणा की थी. इसके बाद से ही बंगाल की राजनीति का पारा बढ़ गया है. तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी ने साफ कहा है कि अगर किसी वैध मतदाता का नाम सूची से हटाया गया, तो पार्टी आयोग के कार्यालय का घेराव करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

