कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) से जुड़ी चिंता के कारण कथित तौर पर मरने वालों के परिवारों से मुलाकात करने के लिए पार्टी नेताओं की टीम गठित की है. उक्त टीम में शामिल नेतागण मृतकों के परिजनों से शनिवार को मिले. तृणमूल के एक नेता ने कहा कि इन टीम के सदस्यों ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात और बनर्जी के निर्देशानुसार हरसंभव सहायता प्रदान करने की बात कही. पार्टी के नेता ने कहा : ये नेता उन लोगों के परिवारों से व्यक्तिगत रूप मिले, जिन्होंने आत्महत्या या एसआइआर से संबंधित समस्याओं से उत्पन्न तनाव और चिंता के कारण कथित तौर पर अपनी जान गंवायी है. वे इन परिवारों से नियमित संपर्क बनाये रखेंगे और तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव के निर्देशानुसार हरसंभव मदद करेंगे.
उन्होंने कहा कि इस कवायद का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि शोकसंतप्त परिवारों को भावनात्मक और तार्किक समर्थन, दोनों प्राप्त हों. तृणमूल कांग्रेस आरोप लगाती रही है कि निर्वाचन आयोग द्वारा शुरू की गयी एसआइआर प्रक्रिया से पैदा हुए तनाव ने कई लोगों को परेशानी में डाल दिया है. भाजपा ने इस आरोप को राजनीति से प्रेरित बता कर खारिज किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

