20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुगली: दुकानदार को चकमा देकर ठगों ने कैशबॉक्स किया साफ

कुछ समय बाद विप्लव दुकान के बाहर झाड़ू लगाने निकले और देखा कि उनकी एक चप्पल गायब है.

हुगली. हिंदमोटर बीबी स्ट्रीट में ठगों ने एक दवा दुकानदार को चकमा देकर कैशबॉक्स से 10,000 रुपये उड़ा लिये. सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि यह एक योजनाबद्ध ठगी थी, जिसमें चार लोगों की मिलीभगत थी. बुधवार सुबह दवा दुकान के मालिक मनोज मुखोपाध्याय के पिता विप्लव मुखोपाध्याय दुकान पर थे. तभी एक व्यक्ति दवा खरीदने आया और कुछ देर बाद चला गया. इसके बाद दूसरा व्यक्ति दुकान में घुसा, लेकिन बिना कुछ खरीदे बाहर निकल गया. कुछ समय बाद विप्लव दुकान के बाहर झाड़ू लगाने निकले और देखा कि उनकी एक चप्पल गायब है. तभी एक युवक ने आकर बताया कि एक कुत्ता उनकी चप्पल उठाकर ले गया है. यह सुनते ही विप्लव उसे खोजने निकल पड़े. जब वह चप्पल लेकर लौटे, तो पाया कि कैशबॉक्स खाली हो चुका था. सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि जैसे ही विप्लव दुकान से बाहर गये, एक व्यक्ति दुकान में घुसा और कैशबॉक्स से रुपये निकालकर फरार हो गया. मनोज ने बताया कि ठगों ने पहले कैशबॉक्स की लोकेशन देखी, फिर एक ने जूता गायब किया और तीसरे ने उनके पिता को जूते की तलाश में लगा दिया.

चौथे व्यक्ति ने मौका पाकर कैशबॉक्स से रुपये चुरा लिये. मनोज के अनुसार, कैशबॉक्स में करीब 10,000 रुपये थे, जो चोर ले गये. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी है, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें