कोलकाता. एसएसकेएम अस्पताल में किशोरी से यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार अमित मल्लिक के पुलिस हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद शुक्रवार को फिर उसे अदालत में पेश किया गया. अदालत ने सुनवाई के दौरान आरोपी के पुलिस हिरासत की अवधि को तीन नवंबर तक बढ़ाने का आदेश दिया है. गिरफ्तार आरोपी को शुक्रवार को अलीपुर स्थित विशेष पॉक्सो अदालत में पेश किया गया. इस दिन सरकारी वकील माधवी घोष ने आरोपी की जमानत का कड़ा विरोध किया, जिसके बाद अदालत ने गिरफ्तार आरोपी अमित मल्लिक को तीन नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले एसएसकेएम अस्पताल में एक नाबालिग से यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया था. घटना की जांच के बाद पुलिस ने धापा इलाके के रहने वाले अमित मल्लिक को गिरफ्तार किया था. उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

