13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टॉलीवुड समस्या के हल के लिए कमेटी गठन को मंजूरी

ग्ला फिल्म उद्योग अर्थात टॉलीवुड में चल रहे गतिराेध को समाप्त करने के लिए कलकत्ता हाइकोर्ट की न्यायाधीश अमृता सिन्हा ने राज्य के सूचना व संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव से रिपोर्ट मांगी थी. हाइकोर्ट के निर्देश पर प्रधान सचिव ने अदालत में रिपोर्ट भी जमा की थी.

कोलकाता.

बांग्ला फिल्म उद्योग अर्थात टॉलीवुड में चल रहे गतिराेध को समाप्त करने के लिए कलकत्ता हाइकोर्ट की न्यायाधीश अमृता सिन्हा ने राज्य के सूचना व संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव से रिपोर्ट मांगी थी. हाइकोर्ट के निर्देश पर प्रधान सचिव ने अदालत में रिपोर्ट भी जमा की थी. इस रिपोर्ट में राज्य सरकार ने समस्या का समाधान करने के लिए कमेटी गठित करने का प्रस्ताव दिया है, हालांकि विभाग के प्रधान सचिव ने स्वयं को इस कमेटी से दूर रखने का आवेदन किया है. उन्होंने कहा कि वह समिति के प्रमुख का कार्यभार संभालने की स्थिति में नहीं हैं. सोमवार को मामले की सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति अमृता सिन्हा ने मामले के सभी पक्षकारों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने सदस्यों के नाम समिति के सदस्य के रूप में प्रस्तावित करें, ताकि फिल्म उद्योग का सुचारू संचालन हो सके. न्यायालय ने पक्षकारों को निर्देश दिया कि वे समिति के सदस्यों के नाम आठ सितंबर को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करें. न्यायाधीश ने कहा कि समिति का प्रमुख कौन होगा, यह उसी दिन तय किया जायेगा. लेकिन साथ ही न्यायाधीश ने कहा कि समिति का प्रमुख कोई सरकारी अधिकारी ही होना चाहिए. समिति में कोई भी मंत्री या कोई भी राजनीतिक व्यक्ति शामिल नहीं हो सकता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel