21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्य में गिरेगा पारा, कोलकाता में भी बढ़ेगी सर्दी

दिसंबर का पहला सप्ताह शुरू होते ही राज्य में सर्दी दस्तक देने लगी है. अलीपुर मौसम विभाग ने आशंका जतायी है कि सप्ताह के अंत तक बंगाल के कई जिलों में तापमान और गिर सकता है.

कोलकाता. दिसंबर का पहला सप्ताह शुरू होते ही राज्य में सर्दी दस्तक देने लगी है. अलीपुर मौसम विभाग ने आशंका जतायी है कि सप्ताह के अंत तक बंगाल के कई जिलों में तापमान और गिर सकता है. विभाग के अनुसार बुधवार से दक्षिण बंगाल में पारा तेजी से नीचे जाने लगेगा. पिछले कई दिनों से रातें हल्की ठंडी तो थीं, लेकिन असली सर्दी का एहसास नहीं हो रहा था. मौसम विभाग का कहना है कि अब कोलकाता में भी ठंडी हवाएं महसूस होंगी और कंपकपी बढ़ेगी.

15 डिग्री तक पहुंच सकता है कोलकाता का न्यूनतम तापमान: पूर्वानुमान के मुताबिक शनिवार और रविवार को कोलकाता एवं आसपास के इलाकों में न्यूनतम तापमान करीब 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. नवंबर में तापमान 18 डिग्री तक जरूर गया था, लेकिन 15 डिग्री के आसपास नहीं पहुंच पाया था. इस बार दिसंबर की शुरुआत में ही सर्दी का असर दिखने की उम्मीद है. दक्षिण बंगाल के साथ-साथ पश्चिमी जिलों पुरुलिया, बांकुड़ा, पश्चिम मेदिनीपुर और झाड़ग्राम में पारा और नीचे जा सकता है. इन जिलों में तापमान 11 से 12 डिग्री सेल्सियस तक गिरने का अनुमान है. यहां ठंडी हवा का प्रभाव पहले से अधिक तेज महसूस होगा.मौसम विशेषज्ञ बताते हैं कि पिछले कुछ हफ्तों में बंगाल की खाड़ी में लगातार चक्रवात बनने से पूर्वी हवा सक्रिय रही. इसके चलते उत्तर-पश्चिम से आने वाली ठंडी हवाएं राज्य में पूरी तरह प्रवेश नहीं कर पायीं और कई बार उम्मीद के बावजूद सर्दी नहीं बढ़ी. अब जब खाड़ी का मौसम शांत होने लगा है, तो ठंडी हवा का रास्ता साफ हो गया है.

इसी कारण बुधवार से दक्षिण बंगाल में तापमान में गिरावट तय मानी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel