10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ढोलाहाट में तालाब में डूबने से छात्र की मौत

दक्षिण 24 परगना के ढोलाहाट थाना क्षेत्र में बुधवार को तालाब में डूबने से स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र की मौत हो गयी. मृतक का नाम दीपक गायेन (17) बताया गया है.

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के ढोलाहाट थाना क्षेत्र में बुधवार को तालाब में डूबने से स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र की मौत हो गयी. मृतक का नाम दीपक गायेन (17) बताया गया है. घटना से पूरे इलाके में शोक और आश्चर्य का माहौल है, क्योंकि परिवार का कहना है कि दीपक को अच्छी तरह तैरना आता था, फिर भी वह कैसे डूब गया, यह रहस्य बना हुआ है.सूत्रों के अनुसार, दीपक सुबह घर के पास स्थित एक तालाब में नहाने गया था, लेकिन काफी देर तक वह वापस नहीं लौटा. जब परिवार के लोगों ने तलाश शुरू की, तो कुछ समय बाद तालाब में उसका शव तैरता मिला. सूचना मिलने पर ढोलाहाट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिवार का यह भी कहना है कि दीपक को कभी मिर्गी या किसी अन्य शारीरिक समस्या की शिकायत नहीं थी. पुलिस ने इस मामले में अस्वाभाविक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का पता चल सकेगा. फिलहाल, पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या दीपक का पैर फिसला था, या किसी अन्य कारण से वह अचानक बेहोश हो गया.

घटना के बाद इलाके में गहरा शोक व्याप्त है. ग्रामीणों का कहना है कि दीपक पढ़ाई में अच्छा था और अक्सर दोस्तों के साथ तालाब में तैराकी करता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel