संवाददाता, कोलकाता
शहर के सरकारी अस्पताल एसएसकेएम में मोबाइल चोरी करने के शक में एक युवक की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप मरीज के परिजनों पर लगा है. इस घटना को लेकर अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि पुलिस पीड़ित युवक को बचाकर भवानीपुर थाने ले गयी. मामले की जांच की जा रही है.
पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि कोलकाता के एसएसकेएम में दूर-दूर से कई मरीज इलाज के लिए आते हैं, जिनके परिजन दिन-रात अस्पताल परिसर में ही अपना समय बिताते हैं. ऐसे में आरोप है था कि पिछले कुछ समय से अस्पताल परिसर में ठहरे मरीजों के परिजनों के पैसे और मोबाइल गायब हो रहे थे, लेकिन कोई यह पता नहीं लगा पा रहा था कि इसके पीछे कौन है. बताया जा रहा है कि उस दिन एक युवक को एक परिजन का मोबाइल चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा गया. स्वाभाविक रूप से सभी का गुस्सा उस पर फूट पड़ा.
आरोप है कि अस्पताल में मौजूद मरीज के परिजनों ने युवक को रंगेहाथों पकड़ने के बाद उसके साथ मारपीट की. युवक की जमकर पिटाई की गयी. इसे देख अस्पताल में तैनात पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने आक्रोशित भीड़ को शांत कराया. इसके बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर थाने ले गयी. पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच शुरू की गयी है. अगर आरोप साबित होते हैं, तो आरोपी युवक को कड़ी सजा दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

