बारासात.
आगामी 2026 विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस ने संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की कवायद तेज कर दी है. इसी क्रम में मंगलवार को उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में हुई सांगठनिक बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व डायमंड हार्बर से सांसद अभिषेक बनर्जी ने कार्यकर्ताओं और नेताओं को कड़ा संदेश दिया. उन्होंने साफ कहा कि पार्टी में गुटीय संघर्ष और आपसी मारपीट किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बैठक में अभिषेक बनर्जी ने बुजुर्ग नेताओं को विशेष महत्व देने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि संगठन को आगे बढ़ाने के लिए नये और पुराने नेताओं को साथ लेकर चलना होगा. साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि एक व्यक्ति दो पदों पर नहीं रह सकता. बैठक में राज्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक, सांसद काकोली घोष दस्तीदार समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे. अभिषेक ने मल्लिक की स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी भी ली. उन्होंने यह भी याद दिलाया कि कभी युवा तृणमूल के लिए 40 साल की ऊपरी सीमा तय की गयी थी, लेकिन कई मामलों में इसका पालन नहीं हुआ. उन्होंने निर्देश दिया कि इस नियम का अब कड़ाई से पालन होना चाहिए. पार्टी सूत्रों के अनुसार, बैठक में ब्लॉक स्तर पर संगठनात्मक बदलाव पर भी चर्चा हुई. माना जा रहा है कि प्रखंड अध्यक्षों के फेरबदल का फैसला जल्द ही लिया जा सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

