11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

माताएं व बहनें अपनी ताकत को पहचानें हम किसी से कमजोर नहीं : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि महिलाओं को देवी मानने के बजाय उनके साथ समान व्यवहार किया जाना चाहिए.

ममता ने सभी से महिलाओं के साथ समान व्यवहार करने का किया आग्रह

संवाददाता, कोलकातामुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि महिलाओं को देवी मानने के बजाय उनके साथ समान व्यवहार किया जाना चाहिए. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह टिप्पणी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर की. उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा : महिलाओं के लिए कभी भी सिर्फ एक दिन समर्पित नहीं होना चाहिए, क्योंकि हर एक दिन हर महिला का है. हर महिला के पास हर दिन अपनी दुनिया को आकार देने की ताकत और शक्ति होती है. सुश्री बनर्जी ने कहा : मैं अपनी सभी माताओं और बहनों से आग्रह करती हूं कि वे अपनी ताकत को पहचानें. उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए अपनी ताकत पहचानने का अब से बेहतर समय कभी नहीं आया है.

उन्होंने कहा : हम किसी से कमजोर नहीं हैं, न ही हम किसी से कमतर हैं. शारीरिक ताकत से परे, हमारी आंतरिक सहनशीलता, निर्भिकता के साथ खड़ा होने का साहस, और पलटवार करने का संकल्प यह तय करता है कि महिलाएं कितनी दूर तक जा सकती हैं और आने वाली चुनौतियों का किस प्रकार सामना कर सकती हैं.

उन्होंने कहा : हम समानता की दुनिया में विश्वास करते हैं, जहां हर व्यक्ति को- चाहे वह किसी भी लिंग का हो उसे आगे बढ़ने का अधिकार है. उन्होंने कहा : हम सब मिलकर अपनी ताकत को पहचानें. अगर हम सब एकजुट होकर काम करें, तो हम किसी भी मुश्किल को पार कर सकते हैं. उन्होंने कहा : इस महिला दिवस पर, आइये हम महिलाओं को देवी के रूप में देखने के बजाय अधिकार संपन्न इंसान के रूप में उनके साथ समानता का व्यवहार करके उन्हें सम्मानित करें. इस दिन को इस रूप में मनायें कि हर दिन सभी का है और लैंगिक पहचान से परे सभी लोग सुध लिये जाने, सुने जाने और सम्मान पाने के हकदार हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel