22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आपदा पर भी राजनीति कर रहे शुभेंदु : अरूप चक्रवर्ती

सोमवार की रात भारी बारिश के कारण हुए जल-जमाव के कारण महानगर का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है.

कोलकाता. सोमवार की रात भारी बारिश के कारण हुए जल-जमाव के कारण महानगर का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. यहां कुछ लोगों की मौत की घटनाएं भी हुई हैं, जिसको लेकर भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की है. साथ ही उन्होंने राज्य सरकार व प्रशासन पर प्राकृतिक आपदा के बाद हालात संभालने का आरोप भी लगाया है. अधिकारी की टिप्पणी पर सांसद व तृणमूल कांग्रेस नेता अरूप चक्रवर्ती ने भी पलटवार किया है. उन्होंने एक वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि भाजपा नेता प्राकृतिक आपदा को लेकर भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि “प्राकृतिक आपदाओं पर किसी का वश नहीं होता है. सोमवार की रात लगभग चार घंटों में करीब 325 मिलीमीटर बारिश हुई, जो लगभग 40 वर्षों के बाद ऐसा हुआ. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद राज्य सचिवालय में खोले कंट्रोल रूम के जरिये हर स्थिति पर नजर रख रही हैं. इधर, कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम खुद सड़क पर उतर कर व्यवस्था संभालने में लगे. हाल ही में उत्तर प्रदेश के नोएडा में करीब 95 मिलीमीटर बारिश हुई थी और वहां जनजीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया था. यही हाल वाणिज्यिक नगरी माने जाने वाला मुंबई में भी देखा गया. तब, भाजपा नेता अधिकारी ने क्या उत्तर प्रदेश व महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों के इस्तीफे की मांग की थी. भाजपा नेता प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों के पास नहीं दिख रहे हैं, लेकिन राजनीति करने से बाज भी नहीं आ रहे हैं. इसके विपरीत राज्य सरकार, प्रशासन व तृणमूल से जुड़े तमाम लोग प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के कार्य में लगे हुए हैं.”

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel