17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्य में अगले सप्ताह के अंत तक कड़ाके की सर्दी की उम्मीद

राज्य की हवा में अब हेमंत का एहसास हो रहा है. सुबह आसमान कोहरे से ढका हुआ है. सूरज निकलने पर हल्की धूप में लोगों को काफी सुकून मिल रहा है.

संवाददाता, कोलकाता

राज्य की हवा में अब हेमंत का एहसास हो रहा है. सुबह आसमान कोहरे से ढका हुआ है. सूरज निकलने पर हल्की धूप में लोगों को काफी सुकून मिल रहा है. रविवार को अलीपुर मौसम विभाग ने बताया कि कोलकाता में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. दक्षिण बंगाल में तीन जिलों में रात का तापमान 15 डिग्री या उससे भी कम हो गया है. दार्जिलिंग में रात का तापमान लगभग 11 डिग्री सेल्सियस है. हालांकि उत्तर बंगाल के बाकी हिस्सों में न्यूनतम तापमान दक्षिण की तुलना में थोड़ा अधिक है. विभाग ने बताया कि अगले पांच दिनों तक राज्य के तापमान में किसी बदलाव की संभावना नहीं है.

अलीपुर मौसम कार्यालय का कहना है कि अगले कुछ दिनों में कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल में बारिश की संभावना नहीं है.

रविवार दोपहर मौसम कार्यालय ने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि कोलकाता के अलीपुर में न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. दमदम में न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस है. श्रीनिकेतन में न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री, बांकुड़ा में 14.9 डिग्री और पुरुलिया में 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. दक्षिण बंगाल के कृष्णानगर, साॅल्टलेक, कांथी, झाड़ग्राम और सागरद्वीप को छोड़ कर न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे है. कोलकाता में आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. आसमान अधिकतर साफ रहेगा. अगले सप्ताह के अंत तक कड़ाके की सर्दी की उम्मीद की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel