कोलकाता. चक्रवात और निम्न दबाव के कारण दक्षिण बंगाल में लगातार बारिश हो रही है. हालांकि, इस समय उत्तर बंगाल के लोग भीषण गर्मी से बेहाल हैं. दिनभर आसमान में बादल छाये रहने के बावजूद उत्तर बंगाल में बारिश के कोई आसार नजर नहीं आ रहे. उल्टे, उमस भरी गर्मी बढ़ती जा रही है और बेचैनी बढ़ा रही है. इसका सीधा असर स्कूली बच्चों पर पड़ रहा है. पिछले कुछ दिनों में तूफानगंज और सिलीगुड़ी के कई स्कूलों में छात्र बीमार पड़ गये हैं. ऐसे में कुमारग्राम के भाजपा विधायक मनोज उरांव ने शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु को पत्र लिखकर स्कूलों में छुट्टी की मांग की है. बताया जाता है कि सिलीगुड़ी गर्ल्स हाइस्कूल की एक छात्रा गुरुवार दोपहर बीमार पड़ गयी. उसे अस्पताल ले जाया गया. स्कूल की प्रिंसिपल अत्युषा बागची ने बताया कि गर्मी के असर से इनकार नहीं किया जा सकता. दूसरी ओर, तूफानगंज विवेकानंद स्कूल की छठी कक्षा की एक छात्रा की नाक से खून बहने लगा, इससे शिक्षकों में हड़कंप मच गया. स्कूल की शिक्षिका ने बताया कि इस वजह से लगातार दो दिनों से स्कूल में छात्र बीमार हो रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

