हावड़ा. सांतरागाछी स्टेशन के पास रेलवे का कीमती इलेक्ट्रिक केबल चोरी के मामले में आरपीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक संगठित चोरी गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस चोरी की कुल कीमत लगभग 20 लाख रुपये से अधिक है. जानकारी के अनुसार 22 और 26 अक्तूबर को दिनदहाड़े चोरों ने सांतरागाछी स्टेशन क्षेत्र से रेलवे का केबल चुरा लिया और फरार हो गये. आरपीएफ सूत्रों ने बताया कि ये केबल सांतरागाछी इलेक्ट्रिक सब-स्टेशन के सामने कार्य के लिए रखे गये थे. अपराधियों ने हाइड्रोलिक क्रेन की मदद से केबल को मैटाडोर वाहन में लादा और मौके से फरार हो गये. शिकायत दर्ज होने के बाद सांतरागाछी आरपीएफ ने जांच शुरू की और अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से एक आरोपी सैफाज खान को चोरी का माल खरीदने के आरोप में पकड़ा गया है. जांच के दौरान डोमजूर स्थित एक गोदाम से चोरी किया गया केबल बरामद किया गया. आरपीएफ ने केबल चोरी में इस्तेमाल की गयी दो हाइड्रोलिक क्रेन और तीन मैटाडोर वाहनों को भी जब्त किया है. पुलिस का मानना है कि यह गिरोह हाल ही में शिवपुर क्षेत्र में राज्य बिजली विभाग के केबल चोरी में भी शामिल था. फिलहाल, सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें छह दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है. पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों और बड़े नेटवर्क की तलाश में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

