13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शुक्रवार को घोषित होगा शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का परिणाम

स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) शुक्रवार को कक्षा 9-10 और 11-12 के छात्रों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों की नियुक्ति परीक्षा का परिणाम जारी करेगा.

संवाददाता, कोलकाता

स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) शुक्रवार को कक्षा 9-10 और 11-12 के छात्रों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों की नियुक्ति परीक्षा का परिणाम जारी करेगा. आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को पहले 11-12 के लिए परिणाम जारी किये जायेंगे. उसी दिन नौवीं और 10वीं के लिए भी नतीजे घोषित किये जायेंगे.

पहले कक्षा 11-12 के लिए परिणाम प्रकाशित होने के बाद दस्तावेज सत्यापन और साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. उसके बाद कक्षा 9-10 के लिये दस्तावेज सत्यापन के बाद साक्षात्कार होगा. परिणाम और सूची शुक्रवार को एसएससी की वेबसाइट पर प्रकाशित की जायेगी. यह नियुक्ति प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार चल रही है. दोनों स्तरों पर 35,726 रिक्तियां हैं. इनमें से कक्षा 11 और 12 में 12,514 रिक्तियां हैं. कक्षा 11-12 के लिए 2,46,543 लोगों ने आवेदन किया था. इनमें से 3,120 दिव्यांग हैं. 93 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे. 2, 29,497 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी.

9वीं-10वीं के लिए 23,212 रिक्तियां हैं. इसके लिए 2, 93,192 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं. नियुक्ति प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने के लिए 100 रिक्तियों के लिए 160 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा. माना जा रहा है कि 35,726 रिक्तियों के लिए 60,000 अभ्यर्थियों को बुलाया जायेगा. पहले 1:4 के अनुपात में कॉल किया जाता था.

शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि 11वीं-12वीं में रिक्तियों की संख्या 9वीं-10वीं की तुलना में आधी है. इस हिसाब से साक्षात्कार के लिए बहुत कम अभ्यर्थियों को बुलाया जायेगा. इसलिए यह प्रक्रिया जल्दी और पहले पूरी हो जायेगी. आयोग सूत्रों के अनुसार नियुक्ति प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने के लिए दस्तावेजों का सत्यापन केंद्रीय स्तर पर किया जायेगा. लेकिन अभ्यर्थियों का साक्षात्कार क्षेत्रीय स्तर पर होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel