9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रतीक जैन के आवास का रजिस्टर जब्त, फेसिलिटी मैनेजर समेत कुछ को नोटिस

शेक्सपीयर सरणी के लाउडन स्ट्रीट स्थित आइ-पैक के पदाधिकारी प्रतीक जैन के आवास और साॅल्टलेक के सेक्टर-5 स्थित आइ-पैक कार्यालय से कथित तौर पर दस्तावेज चोरी के आरोपों की जांच में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है.

संवाददाता, कोलकाता

शेक्सपीयर सरणी के लाउडन स्ट्रीट स्थित आइ-पैक के पदाधिकारी प्रतीक जैन के आवास और साॅल्टलेक के सेक्टर-5 स्थित आइ-पैक कार्यालय से कथित तौर पर दस्तावेज चोरी के आरोपों की जांच में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. बताया जा रहा है कि जैन के आवासीय परिसर से सुरक्षा रजिस्टर बुक जब्त की गयी है. इसके साथ ही परिसर के फेसिलिटी मैनेजर समेत कुछ अन्य लोगों को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया गया है. पुलिस यह जांच कर रही है कि प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के अधिकारी तलाशी के दौरान गेट पर रखे रजिस्टर में हस्ताक्षर कर भीतर दाखिल हुए थे या नहीं.

इसके साथ ही पुलिस छापेमारी के दौरान अज्ञात इडी अधिकारियों की पहचान जानने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी के कार्यालय में भी पत्र भेजने की तैयारी में जुटी है. सूत्रों के अनुसार, अब तक जैन के आवासीय परिसर के तीन सुरक्षा गार्डों के बयान दर्ज किये जा चुके हैं. फेसिलिटी मैनेजर को नोटिस देकर बाकी सुरक्षा कर्मियों के नाम और उनकी ड्यूटी शेड्यूल की जानकारी मांगी गयी है.

इसके अलावा, परिसर के कुछ अन्य लोगों को भी बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस भेजा गया है. जैन के घर में काम करने वाली घरेलू सहायिका और सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों के बयान भी दर्ज किये हैं. आरोप लगे हैं कि गुरुवार सुबह करीब सवा छह बजे अज्ञात इडी अधिकारी लाउडन स्ट्रीट स्थित फ्लैट में तलाशी के लिए दाखिल हुए थे, लेकिन करीब पांच घंटे बाद इ-मेल के जरिये कोलकाता पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. तलाशी की जानकारी मिलते ही गुरुवार सुबह से ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचने लगे. डीसी (साउथ) स्वयं भी जैन के आवास पहुंचे और इडी अधिकारियों से बात करने का प्रयास किया. यह भी आरोप है कि इस दौरान पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की हुई.

पुलिस परिसर के सीसीटीवी फुटेज, रजिस्टर बुक और दर्ज बयानों के आधार पर तलाशी के समय की पूरी घटनाक्रम को खंगाल रही है. जांच के दौरान जरूरत पड़ने पर और लोगों को नोटिस जारी किये जा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel