आरोप. तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने गाड़ी में आग लगाकर की विपक्ष के नेता की हत्या की कोशिश
संवाददाता, कोलकाताविपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी पर कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस समर्थकों द्वारा किये गये हमले के बाद भाजपा के कार्यकर्ताओं ने रविवार को विभिन्न स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने भाजपा नेता की गाड़ी में आग लगाकर उनकी हत्या करने की साजिश रचने का आरोप लगाया और इसमें शामिल लोगों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की. भाजपा समर्थकों ने मेदिनीपुर शहर और बांकुड़ा के सोनमुखी में प्रदर्शन किया. यहां उन्होंने सड़कों को अवरुद्ध किया और टायर जलाये. इसके साथ ही सुरक्षा में हुई गंभीर चूक के लिए जवाबदेही की मांग की. वहीं, राज्य प्रशासन के खिलाफ नारे लगाये गये और इसमें शामिल लोगों के लिए सजा की मांग की गयी. बता दें कि शुभेंदु ने शनिवार को आरोप लगाया कि पश्चिम मेदिनीपुर जिले में तृणमूल समर्थकों ने उनपर हमला किया. इस घटना में शामिल लोगों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए उन्होंने चंद्रकोना थाने के सामने धरना शुरू कर दिया. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर घटना का एक वीडियो भी साझा किया और आरोप लगाया कि रात लगभग 8:20 बजे जब वह पुरुलिया से लौट रहे थे, तब पश्चिम मेदिनीपुर जिले में चंद्रकोना रोड पर तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने उन पर जानलेवा हमला किया. श्री अधिकारी ने दावा किया कि हमला पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में हुआ और वे मूक दर्शक बने रहे. उन्होंने कहा कि यह राज्य में विपक्ष की आवाज पर हमला था. पुलिस ने कहा कि जांच जारी है और दावों की पुष्टि करने व इसमें शामिल लोगों की पहचान करने के लिए घटना के वीडियो फुटेज की जांच की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

