हुगली. पांडुआ के शांतिनगर विवेकानंद नगर जीएसएफपी प्राइमरी स्कूल में मिड-डे मील बनाने के दौरान प्रेशर कुकर फटने से दो रसोइये गंभीर रूप से घायल हो गयीं. स्कूल में 200 छात्र-छात्राओं के लिए मिड-डे मील की तैयारी चल रही थी, जिसमें चावल, दाल और घुघनी बनाई जा रही थी. घुघनी के लिए मटर उबालते समय अचानक प्रेशर कुकर ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में मिड-डे मील कर्मी मिली दत्ता और आरती लोहार गंभीर रूप से घायल हो गयीं. तेज धमाके की आवाज सुनकर स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं और स्थानीय लोगों ने दौड़कर मौके पर पहुंचकर घायलों को बचाया और तुरंत पांडुआ ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. दोनों के चेहरे और हाथों में गंभीर चोटें आयी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है