12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैरकपुर शिल्पांचल में छठ को लेकर तैयारियां जोरों पर

एसडीओ के साथ ही मौके पर बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी (सेंट्रल) इंद्रवदन झा समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया गंगा घाटों का जायजा सुरक्षा व्यवस्था से लेकर छठव्रतियों की सुविधाओं पर जोर बैरकपुर. उत्तर 24 परगना का बैरकपुर शिल्पांचल हिंदी भाषी बहुल क्षेत्र है, जहां छठ पर्व को लेकर विभिन्न गंगा घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था से लेकर व्रतियों की सुविधाओं के लिए तमाम इंतजाम की तैयारी शुरू की गयी है. शनिवार को बैरकपुर सबडिविजन के एसडीओ सौरभ बारिक, बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के वरिष्ठ अधिकारियों समेत स्थानीय निकायों के सीआईसी सदस्य व पार्षदों ने विभिन्न गंगा घाटों का जायजा लिया. गांधी घाट, अन्नपूर्णा घाट, लक्खी घाट, ग्लासकल घाट समेत कई प्रमुख घाटों का अधिकारियों ने जायजा लिया. स्थानीय निकायों व स्थानीय प्रशासन की ओर से व्रतियों की सुरक्षा से लेकर तमाम सुविधाओं पर गौर करते हुए पूरी तत्परता से तैयारी की जा रही है. एसडीओ के साथ ही मौके पर बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी (सेंट्रल) इंद्रवदन झा समेत कई अधिकारी मौजूद थे. अधिकारियों ने गांधी घाट पर जाकर वहां की तैयारियों का निरीक्षण किया. मौके पर एसडीओ सौरभ बारिक ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था से लेकर प्रत्येक गंगा घाटों पर उनके लिए सुविधाओं का ध्यान देने को कहा गया है. सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए घाट पर वॉच टावर से निगरानी की जायेगी. घाट से सटे क्षेत्र में महिलाओं के लिए अस्थायी स्नानघर की व्यवस्था पर जोर दिया जा रहा है. पर्व के दौरान गंगा घाटों पर किसी तरह की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जा रहे हैं. जल मार्ग से भी पुलिस निगरानी रखेगी. गारुलिया गंगा घाट व भाटपाड़ा के एलायंस जूट मिल घाट का भी अधिकारियों ने जायजा लिया. इस दौरान भाटपाड़ा नगरपालिका के भी सीआइसी सदस्य उपस्थित थे. घाटों पर पर्याप्त रोशनी से लेकर शौचालय समेत सभी तरह की व्यवस्था की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel