हुगली. तारकेश्वर में एक आलू व्यापारी की पीट-पीट कर हत्या किये जाने का आरोप है. शनिवार रात तारकेश्वर थाना क्षेत्र के पांचगछिया इलाके में यह घटना हुई. घटना के बाद इलाके में भारी तनाव फैल गया. मौके पर हुगली ग्रामीण पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृषाणु राय समेत कई थाना क्षेत्रों के अधिकारी और पुलिसकर्मी पहुंचे. पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक की पहचान 60 वर्षीय राखालचंद्र घोष के रूप में हुई है, जो तारकेश्वर के ही रामचंद्रपुर इलाके के निवासी थे. कृषाणु राय ने बताया कि शिकायत के आधार पर एक व्यक्ति लक्ष्मी रूईदास (36) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, शनिवार रात राखाल अपने बेटे के साथ पांचगछिया पहुंचे थे. वहां उन्होंने किसानों से आलू खरीदा और उसे इंजन वैन में रखकर पियासारा के तरफ ले जा रहे थे. इसी दौरान गाड़ी खड़ी करने को लेकर कुछ लोगों से विवाद हो गया. आरोप है कि झगड़े के दौरान राखाल के सिर पर इंजन वैन के लोहे के रॉड से वार किया गया. गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें हावड़ा के उदयनारायणपुर स्टेट जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद इलाके में रोष फैल गया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग जोर पकड़ने लगी. स्थानीय लोगों ने राखाल के बेटे तन्मय घोष को नौकरी या जमीन देने की मांग भी पुलिस से की. इस बारे में हुगली ग्रामीण पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृषाणु राय ने कहा- आलू रखने को लेकर विवाद हुआ था. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कुछ लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति की पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गयी. सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गयी है और अब तक एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए श्रीरामपुर वाल्स अस्पताल भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

