7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केपीएल फुटबॉल मैच फिक्सिंग में पुलिस ने दो को किया अरेस्ट

कोलकाता प्रीमियर लीग (केपीएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में कुछ मैचों के फिक्स होने के आरोपों की जांच करते हुए लालबाजार पुल[िस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

संवाददाता, कोलकाता

कोलकाता प्रीमियर लीग (केपीएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में कुछ मैचों के फिक्स होने के आरोपों की जांच करते हुए लालबाजार पुल[िस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम आकाश दास और राहुल साहा उर्फ राज बताये गये हैं. आकाश खिदिरपुर क्लब में टीम मैनेजर के पद पर कार्यरत है, जबकि राहुल उक्त क्लब का मीडिया मैनेजर है. पुलिस जांच में पता चला है कि कोलकाता लीग के प्रीमियर डिवीजन के दो क्लब मैच फिक्सिंग में शामिल थे, जिनमें से एक खिदिरपुर क्लब था. इसकी जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी थी. इसके बाद कोलकाता पुलिस पिछले कई महीनों से इस मैच फिक्सिंग से जुड़े आरोपों की जांच में जुटी थी. जांच से मिले सबूतों के आधार पर पुलिस ने खिदिरपुर क्लब से जुड़े इन दोनों लोगों को गिरफ्तार किया.

इस मामले में लालबाजार में सोमवार दोपहर आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) रूपेश कुमार ने बताया कि कोलकाता पुलिस को भारतीय फुटबॉल संघ से एक शिकायत प्राप्त हुई थी. शिकायत में संदेह व्यक्त किया गया था कि कोलकाता प्रीमियर लीग में कुछ लोग मैच फिक्स करके नतीजों को प्रभावित कर रहे हैं. शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया था कि इससे जुड़े आरोपी मैचों के परिणाम पहले से तय कर सट्टेबाजी के जरिए भारी मुनाफा कमा रहे हैं. इस शिकायत के आधार पर कोलकाता पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू की. जांच के दौरान कई संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर नजर रखी गयी और उनसे पूछताछ भी की गयी. पुलिस ने इस दौरान कई डिजिटल जानकारियां, जैसे कॉल रिकॉर्ड, लेनदेन संबंधी जानकारी और सोशल मीडिया से जुड़े डेटा भी जुटाये. इन्हीं सब साक्ष्यों के आधार पर पुलिस को आकाश और राहुल पर संदेह हुआ. बाद में ठोस सबूत हाथ लगने पर दोनों को उत्तर 24 परगना के बैरकपुर और बेलघरिया इलाकों से गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक पूछताछ में दोनों आरोपियों ने मैच फिक्सिंग से जुड़ी कुछ बातों को आंशिक रूप से स्वीकार किया है. इसके अलावा, पूछताछ के दौरान उन्होंने कुछ और लोगों के नाम भी पुलिस को बताये हैं. हालांकि लालबाजार की ओर से अब तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि उन नये नामों में कौन-कौन शामिल हैं. प्राथमिक पूछताछ में यह भी सामने आया है कि आकाश और राहुल सीधे तौर पर एक सट्टेबाजी गिरोह से जुड़े थे. उन्होंने कुछ खिलाड़ियों को फिक्स किया था और मैचों के परिणाम पहले से तय कर दिये गये थे. पुलिस के मुताबिक, मैचों के स्कोर और परिणाम पहले से फिक्स थे. हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि खिलाड़ियों को कितनी रकम में फिक्स किया गया था. पुलिस सूत्रों ने यह भी बताया कि वे इस पहलू की जांच कर रहे हैं कि क्या इस मैच फिक्सिंग प्रकरण में विदेशों से धन का लेन-देन हुआ था या नहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel