कोलकाता. राज्य के विभिन्न हिस्सों में भाजपा नेताओं पर हो रहे हमले की घटनाओं के खिलाफ कलकत्ता हाइकोर्ट में याचिका दायर की गयी है, जिसमें इन घटनाओं की एनआइए जांच की मांग की गयी है. शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई करते हुए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश सुजय पाल और न्यायाधीश स्मिता दास डे की डिविजन बेंच ने इस बारे में केंद्र और राज्य से हलफनामा मांगा है. हाइकोर्ट ने राज्य सरकार को 12 नवंबर तक हलफनामा जमा करने का निर्देश दिया है. याचिका में आरोप लगाया गया है कि राज्य के विभिन्न जिलों में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हमला किया जा रहा है. यह भी आरोप है कि भाजपा नेताओं की सुरक्षा में तैनात सीएपीएफ जवानों पर भी हमला किया जा रहा है. राज्य सरकार के अधिवक्ता ने दावा किया कि भाजपा राजनीतिक मुद्दों को कोर्ट में लाकर अशांति फैलाने की कोशिश कर रही है. अगली सुनवाई 12 नवंबर को होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

