19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नदिया में घटिया सामग्री से सड़क बनाने का विरोध

स्थानीय लोगों की मांग है कि सड़कें ठीक से बननी चाहिए अन्यथा यह सड़क ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पायेगी

कल्याणी. नदिया जिला के चापड़ा थाना अंतर्गत गोखुरापोटा इलाके में रविवार को सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था. यहां करीब 800 मीटर लंबी सड़क का निर्माण होना है. आरोप है कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा था. इससे नाराज स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए संबंधित ठेकेदार के कर्मियों को घेर लिया और काम रोकने को विवश कर दिया. स्थानीय लोगों की मांग है कि सड़कें ठीक से बननी चाहिए अन्यथा यह सड़क ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पायेगी. बारिश के दिनों में सड़कें पानी से जल्दी खराब हो जाती हैं. स्थानीय लोगों ने सड़क निर्माण में लगे ठेका कर्मियों से पहले भी शिकायत की थी, पर उन लोगों ने उसे अनसुना कर दिया और निर्माण कार्य जारी रहा. इससे इलाके के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलने पर चापड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शन कर रहे लोगों से बातचीत कर स्थिति को सामान्य करने का प्रयास किया. लोगों का कहना है कि यदि सड़कें मजबूत नहीं बनीं, तो आंदोलन और उग्र होगा. अंततः ठेकेदार ने मजबूत सड़क बनाने का वादा किया तो निर्माण कार्य दोबारा शुरू हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel