17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हथियार की बरामदगी न होना हत्या के मामले को अविश्वसनीय नहीं बना सकता

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने हत्या के एक मामले में सुनवाई करते हुए कहा कि हत्या में इस्तेमाल हथियार की बरामदगी न होना, अभियोजन पक्ष के मामले को अविश्वसनीय नहीं बना सकता क्योंकि मुकदमे में साक्ष्यों के आधार पर अपराध की पुष्टि हो चुकी है.

हाइकोर्ट की टिप्पणी

संवाददाता, कोलकाता

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने हत्या के एक मामले में सुनवाई करते हुए कहा कि हत्या में इस्तेमाल हथियार की बरामदगी न होना, अभियोजन पक्ष के मामले को अविश्वसनीय नहीं बना सकता क्योंकि मुकदमे में साक्ष्यों के आधार पर अपराध की पुष्टि हो चुकी है. अदालत ने 1999 के हत्या के एक मामले में तीन व्यक्तियों की दोषसिद्धि और आजीवन कारावास की सजा की पुष्टि करते हुए यह टिप्पणी की. उसने कहा कि अभियोजन पक्ष अपीलकर्ताओं पर लगाये गये आरोपों को ठोस सबूतों की मदद से साबित करने में पर्याप्त रूप से सक्षम रहा. न्यायमूर्ति देबांग्शु घोष और न्यायमूर्ति मोहम्मद शब्बार रशीदी की खंडपीठ ने अपने फैसले में कहा : इस प्रकार हमें दोषसिद्धि और सजा के आदेश में हस्तक्षेप करने का कोई औचित्य नहीं दिखता. हम इसकी पुष्टि करते हैं. अदालत ने कहा कि चूंकि मामले में पेश किये गये सबूतों से यह साबित हो चुका है कि पीड़ित की हत्या की गयी थी, इसलिए अपराध में इस्तेमाल किये गये हथियार की बरामदगी न होना और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत आरोप का न होना, अभियोजन पक्ष के मामले को अविश्वसनीय या झूठा नहीं ठहरा सकता. खंडपीठ ने कहा : इस मामले में घटना के कम से कम तीन प्रत्यक्षदर्शी गवाह हैं.

श्रीदाम घोष नामक एक शख्स अपने दो भाइयों के साथ 19 जून, 1999 को गंगा नदी में एक यांत्रिक नाव में यात्रा कर रहा था, तभी याचिकाकर्ता धनु घोष और उसके दो साथी पूर्व बर्दवान जिले के केतुग्राम में नाव पर चढ़ गये. केतुग्राम पुलिस थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार, धनु श्रीदाम के पास गया और उसने एक पाइप गन से उस पर गोली चला दी और बाकी दो आरोपियों ने उसे बढ़ावा दिया. तीन आरोपियों- धनु घोष और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया गया और फरवरी 2022 में कटवा के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel