कोलकाता. राज्य में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) को लेकर फैल रहीं अफवाहों पर चिंता जताते हुए तृणमूल कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है. उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में राज्य में हुईं दो आत्महत्या की घटनाओं के लिए एसआइआर के कथित भय को जिम्मेदार ठहराते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चिंता जतायी थी. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से जनता से आग्रह किया था कि कोई भी आवेश में आकर कोई कदम न उठाये. उन्होंने स्पष्ट कहा था कि राज्य सरकार किसी भी परिस्थिति में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) लागू नहीं होने देगी. मुख्यमंत्री की इस अपील को टैग करते हुए पूर्व आइएएस अधिकारी जवाहर सरकार ने सोशल मीडिया पर लिखा : आतंक फैलाना ठीक नहीं है. एसआइआर के नाम पर नागरिकता सत्यापन की जो अफवाह फैलायी जा रही है, उसका कोई महत्व नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि नागरिकों की पहचान करने की जिम्मेदारी निर्वाचन आयोग की नहीं है. साथ ही, कोर्ट ने आधार कार्ड को पहचान के एक वैध दस्तावेज के रूप में स्वीकार करने की भी अनुमति दी है. जवाहर सरकार ने कहा कि मतदाताओं को किसी भी प्रकार के भय या संदेह में नहीं रहना चाहिए और किसी हड़बड़ी या चरम कदम से बचना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

