खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिले के नारायणगढ़ ब्लॉक के मकरामपुर इलाके में विगत नौ मार्च को तृणमूल कार्यालय में एक महिला (पूर्व भाजपा समर्थक) के साथ हुए दुष्कर्म की घटना की जांच करने राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की सदस्य अर्चना मजूमदार रविवार को यहां पहुंचीं. आरोप तृणमूल के एक नेता पर लगा है. मजूमदार ने पीड़िता और ग्रामीणों से बातचीत की. साथ ही नारायणगढ़ थाना प्रभारी और खड़गपुर महकमा के सहायक जिला पुलिस अधीक्षक से भी घटना से संबंधित जानकारी हासिल की. बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा : यहां तो एक और शाहजहां निकला. मैं तो एक पीड़िता मिलने आयी थी, लेकिन यहां 20 लोगों ने अपना दर्द सुनाया. इस बारे में डीएम और एसपी से भी बातचीत की जायेगी. अगर आरोपी गिरफ्तार नहीं होता है, तो मामले को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें दिल्ली भी तलब किया जा सकता है. बता दें कि संदेशखाली में महिला पर अत्याचार एवं उनका शारीरिक शोषण करने के आरोप में तृणमूल नेता शाहजहां का नाम सामने आया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

