हावड़ा. ग्रामीण क्षेत्र की गायिका मौमिता देबनाथ की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, अब रहस्यमय बन गयी है. गुरुवार की शाम मौमिता एक सिविक वॉलंटियर की बाइक पर बैठकर पनियारा से निमदिघी जा रही थीं, तभी बेलतला क्षेत्र में एक बस ने पीछे से उनको टक्कर मार दी थी. टक्कर लगते ही बाइक पलट गयी और दोनों सड़क पर गिर पड़े थे. बताया जा रहा है कि बस के पिछले पहिए के नीचे आकर मौमिता की मौत हो गयी और वॉलंटियर को मामूली चोटें आयीं. वहीं, मौमिता की मां रूपा देबनाथ का आरोप है कि यह एक सुनियोजित हत्या है. उन्होंने राजापुर थाने में एक सिविक वॉलंटियर और हावड़ा ग्रामीण पुलिस के एएसआइ के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

