सेना के सम्मान में मंगलवार को पेश होगा महत्वपूर्ण प्रस्ताव
प्रस्ताव में ””ऑपरेशन सिंदूर”” का जिक्र नहीं होने से भाजपा नाराज
संवाददाता, कोलकाताविधानसभा का माॅनसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है. पहले दिन अध्यक्ष शोक प्रस्ताव पढ़ कर सदन की कार्यवाही उस दिन स्थगित कर देंगे. वहीं, मंगलवार का दिन विधानसभा के लिए अहम होगा, क्योंकि इस दिन सदन में अध्यक्ष बिमान बनर्जी सेना के सम्मान में एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव पेश करेंगे. इस दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी उपस्थित रह सकती हैं.
बता दें कि भारतीय सेना के सम्मान में इस प्रस्ताव को पेश किया जायेगा. पर प्रस्ताव में ””ऑपरेशन सिंदूर”” का जिक्र नहीं है. विदित हो कि पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की आतंकियों ने धर्म पूछ कर हत्या कर दी थी. इसके बाद पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी समूह की कमर तोड़ने के लिए भारतीय सेना ने ””ऑपरेशन सिंदूर”” अभियान के तहत पाक अधिकृत कश्मीर के आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया था. इस आपरेशन के बाद ही राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस विधानसभा सत्र में सेना के सम्मान में विशेष प्रस्ताव लाने जा रही है. लेकिन प्रस्ताव पेश होने से पहले ही राज्य के मुख्य विरोधी दल भाजपा के विधायक नाराज हैं. भाजपा विधायकों का दावा है कि सेना के सम्मान के प्रस्ताव में ””ऑपरेशन सिंदूर”” का जिक्र नहीं है, जो सेना की उपलब्धियों को कमतर आंकने के बराबर है. भाजपा का आरोप है कि ममता सरकार सुनियोजित तरीके से ऐसा करने जा रही है. ऐसे में इस प्रस्ताव को पेश किये जाने के दौरान विधानसभा में हंगामा हो सकता है.विपक्ष अपनी नाराजगी जाहिर कर सकता है.
मंगलवार को स्पीकर बिमान बनर्जी सत्तापक्ष की ओर से सेना के सम्मान में विशेष प्रस्ताव लायेंगे. मसौदे के मुताबिक प्रस्ताव में पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की हत्या का विरोध वहां की समग्र हालात में लोगों के साथ खड़े होने समेत कई मुद्दों का जिक्र है. बता दें कि भाजपा ने शुरुआत में इस पहल का स्वागत किया गया. लेकिन बाद में पार्टी की ओर से इस पर आपत्ति जतायी गयी. उनके मुताबिक प्रस्ताव में भारतीय सेना के ””””””””ऑपरेशन सिंदूर”””””””” का नाम तक नहीं है. इसका मतलब सेना की इतनी बड़ी उपलब्धि को कमतर आंकना और उन्हें उचित सम्मान न देना है. आशंका है कि प्रस्ताव पेश होने के बाद भाजपा के विरोध के कारण सदन में हंगामा हो सकता है.क्या कहना है सत्तापक्ष का
इस संबंध में सत्तारूढ़ दल के नेताओं का कहना है कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को पूरी दुनिया को दिखाने के लिए केंद्र द्वारा भेजे गये संसदीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के रूप में तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी ने विभिन्न देशों में सेना के पराक्रम का वर्णन किया है. तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी भी इस मुद्दे पर केंद्र के साथ खड़ी हैं. यह राजनीति का कोई विषय नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है