हावड़ा. आमता के विधायक सुकांत पाल और हैम रेडियो की तत्परता से ग्रामीण हावड़ा के श्यामपुर से लापता एक महिला मिल गयी है. महिला अभी उत्तरप्रदेश के बनारस में एक होम में है. वीडियो कॉल के जरिये परिजनों ने महिला को पहचान लिया. महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त है. हैम रेडियो के सचिव अंबरीश नाग विश्वास ने बताया कि डेढ़ साल पहले महिला लापता हुई थी. वह अपने भाई के घर जाने के लिए निकली थी. एक ट्रक चालक ने उसे गाड़ी में बैठा लिया था. कुछ दिनों बाद महिला बेहोशी का हालत में बनारस स्टेशन के पास मिली. वहां से उसे एक होम में रखा गया. इसी बीच परिजनों ने महिला की तलाश शुरू की. थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी गयी, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. महिला के लापता होने की खबर हैम रेडियो को मिली. हैम रेडियो का पता चला कि महिला को बनारस के पांडेपुर होम में रखा गया है. वीडियो कॉल के जरिये परिजनों ने महिला को पहचान लिया. परिजन महिला को लाने के लिए बनारस रवाना हो गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

