13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑनलाइन शेयर ठगी गिरोह से जुड़ा है अमेरिकन सेंटर की तस्वीरें खींचने वाला युवक

अमेरिकी दूतावास (अमेरिकन सेंटर) के पास संदिग्ध रूप से घूम रहे एक युवक को तस्वीरें खींचते हुए पुलिस ने हिरासत में लिया.

कोलकाता. अमेरिकी दूतावास (अमेरिकन सेंटर) के पास संदिग्ध रूप से घूम रहे एक युवक को तस्वीरें खींचते हुए पुलिस ने हिरासत में लिया. पूछताछ में पुलिस को चौंकाने वाला खुलासा हुआ. आरोप है कि युवक एक ऑनलाइन शेयर ठगी गिरोह से जुड़ा हुआ है. गिरफ्तार युवक का नाम मृन्मय विश्वास है, जो उत्तर 24 परगना जिले के बारासात का रहनेवाला है. सूत्रों के अनुसार, युवक को अमेरिकन सेंटर के पास घूमते और मोबाइल से तस्वीरें लेते देखा गया. सूचना मिलते ही शेक्सपियर सरणी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उसे पूछताछ के लिए थाने ले गयी. शुरू में उसने दावा किया कि वह सिर्फ अमेरिकन सेंटर को पृष्ठभूमि में रखकर अपनी तस्वीर खींच रहा था, लेकिन उसके व्यवहार और जवाबों पर पुलिस को संदेह हुआ. जांच के दौरान पता चला कि मृन्मय पर आरोप है कि वह एक बड़े ऑनलाइन शेयर घोटाले से जुड़ा हुआ है. यह वही मामला है, जिसमें वर्ष 2024 में शिकायत दर्ज हुई थी और अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. मृन्मय इस मामले का 11वां आरोपी है. पुलिस ने जब उसके बैंक खाते की जांच की, तो पाया कि इजराइल के एक बैंक से उसके खाते में करीब चार लाख रुपये जमा हुए हैं. इन पैसों के स्रोत के बारे में वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि उसके परिवार के कुछ सदस्यों के संपर्क बांग्लादेश से हैं. फिलहाल यह भी जांच की जा रही है कि मृन्मय स्वयं बांग्लादेशी नागरिक तो नहीं है. पुलिस के अनुसार, पिछले वर्ष शेक्सपियर सरणी थाने में दर्ज इस ठगी के मामले में आरोप है कि एक गिरोह ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग में भारी मुनाफे का लालच दिया. एक मोबाइल ऐप के जरिए लोगों से निवेश कराया गया और बाद में अचानक वह ऐप बंद कर दिया गया. करीब 24 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया. पुलिस का कहना है कि मृन्मय गिरोह के एक सदस्य से ठगे गये पैसे इकट्ठा करता था और पहले अपने बैंक खाते में रखता, फिर उन्हें अन्य आरोपियों के खातों में भेज देता था. फिलहाल पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है और गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel