20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज एसआइआर के खिलाफ रैली का नेतृत्व करेंगी ममता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस के महासचिव तथा सांसद अभिषेक बनर्जी मंगलवार को सड़क पर उतर कर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) पर विरोध दर्ज करेंगे.

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस के महासचिव तथा सांसद अभिषेक बनर्जी मंगलवार को सड़क पर उतर कर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) पर विरोध दर्ज करेंगे. इससे पहले सोमवार को मुख्यमंत्री ने एक गीत के माध्यम से जनता को एसआइआर विरोधी जुलूस में शामिल होने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि सभी को एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ लड़ना होगा. मंगलवार से ही तृणमूल कांग्रेस पूरे राज्य में हेल्प डेस्क स्थापित करने जा रही है. राज्यभर में 6200 से ज्यादा हेल्प डेस्क खोलने की योजना है, जो एक महीने तक जारी रहेगा. हेल्प डेस्क के माध्यम से मतदाताओं को मदद की जायेगी. उनकी समस्याओं का समाधान किया जायेगा. एसआइआर के जरिये भाजपा की साजिश के खिलाफ आवाज उठाने के लिए मंगलवार को दोपहर डेढ़ बजे के करीब रेड रोड के पास डॉ बीआर आंबेडकर की प्रतिमा के नजदीक से जुलूस शुरू होगा. यह जोड़ासांको के ठाकुरबाड़ी तक जायेगा. जुलूस में बड़ी संख्या में तृणमूल नेताओं व समर्थकों के शामिल होने की संभावना है.

सोमवार दोपहर मुख्यमंत्री ने एक्स हैंडल पर खुद लिखा और संगीतबद्ध एक गीत पोस्ट किया. यह गीत इंद्रनील सेन ने गाया है. गीत का मुख्य संदेश ‘जोट बांधो’ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel