एसआइआर. रेड रोड से जोड़ासांको तक निकाला जायेगा जुलूस, अभिषेक भी होंगे शामिल
संवाददाता, कोलकातामुख्यमंत्री ममता बनर्जी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के विरोध में मंगलवार को कोलकाता में एक विशाल मार्च का नेतृत्व करेंगी. रैली में उनके भतीजे और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी भी शामिल होंगे. सूत्रों के अनुसार, मंगलवार चार नवंबर को जब से बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) घर-घर जाकर एसआइआर का काम शुरू करेंगे, उसी दिन दोपहर करीब दो बजे रेड रोड स्थित डॉ बीआर आंबेडकर की प्रतिमा के पास से तृणमूल की पदयात्रा निकलेगी. यह पदयात्रा जोड़ासांको ठाकुरबाड़ी तक जायेगी. इसमें तृणमूल के सांसद, पार्षद और कई वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे. तृणमूल कांग्रेस का आरोप है कि एसआइआर की प्रक्रिया के नाम पर भाजपा वैध मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने की साजिश कर रही है. पार्टी का दावा है कि इस आशंका में राज्य में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है. सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री ने शुरू से ही भाजपा पर इस मुद्दे को लेकर तीखा हमला बोला है. अब वह सड़कों पर उतरकर बड़ा जनविरोध आंदोलन करने जा रही हैं. गौरतलब है कि अगले वर्ष राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाला है.इससे पहले चुनाव आयोग ने बंगाल सहित 12 राज्यों में मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण कार्य शुरू किया है. तृणमूल कांग्रेस ने शुरू से ही इस प्रक्रिया का विरोध किया है. पार्टी का कहना है कि इस अभियान के बहाने भाजपा मतदाता सूची में हेरफेर कर सकती है.
इस बीच, सांसद अभिषेक बनर्जी ने शुक्रवार को बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) के साथ वर्चुअल बैठक कर निर्देश दिया कि चार नवंबर से पूरे राज्य में तृणमूल की ओर से हेल्पडेस्क शुरू किये जायें. अगले एक महीने तक चलने वाले इन 6200 हेल्पडेस्क पर एसआइआर फॉर्म भरने या किसी अन्य समस्या के समाधान में मतदाताओं को मदद दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

