8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खानाकुल-2 के फेरीघाटों पर यात्रियों के लिए लाइफ जैकेट की व्यवस्था

खानाकुल-2 पंचायत समिति क्षेत्र के विभिन्न फेरीघाटों पर नाव से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अब प्रशासन की ओर से लाइफ जैकेट की व्यवस्था की गयी है.

ड्रोन से हो रही है बाढ़ग्रस्त इलाकों की निगरानी

हुगली. खानाकुल-2 पंचायत समिति क्षेत्र के विभिन्न फेरीघाटों पर नाव से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अब प्रशासन की ओर से लाइफ जैकेट की व्यवस्था की गयी है. यह पहल जिलाधिकारी मुक्ता आर्य के निर्देश पर खानाकुल-2 ब्लॉक के बीडीओ मोहम्मद जकारिया ने यह व्यवस्था की है. यात्रियों की यह लंबे समय से मांग थी, जिसे पूरा किया गया है. ब्लॉक प्रशासन की ओर से साफ निर्देश है कि घाट पर सवार होनेवाले सभी यात्रियों को लाइफ जैकेट पहनना अनिवार्य है. प्रशासन यह भी निगरानी रखेगा कि यात्री जैकेट पहन रहे हैं या नहीं.

यदि कोई यात्री निर्देश का पालन नहीं करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. घाट संचालकों को इस बारे में स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं. इधर, बाढ़ग्रस्त इलाकों की निगरानी के लिए अब ब्लॉक प्रशासन ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल कर रहा है. बीडीओ ने बताया कि जहां नाव या अन्य वाहन नहीं पहुंच पा रहे, वहां ड्रोन से जलजमाव और फसल की स्थिति की निगरानी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel