पुस्तक मेले में लगेंगे 1000 स्टॉल 29 से अधिक देश लेंगे हिस्सा
संवाददाता, कोलकाता49 वां अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेला अगले साल 22 जनवरी से शुरू होगा, जो तीन फरवरी तक चलेगा. पहली बार अर्जेंटीना थीम देश होगा. सोमवार को मेले के आयोजक पब्लिशर्स एंड बुकसेलर्स गील्ड के अध्यक्ष सुधांग्शु शेखर दे और महासचिव त्रिदिब कुमार चटर्जी ने कोलकाता के एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.श्री चटर्जी ने बताया कि पुस्तक मेले में पिछले साल की तरह ही इस बार भी करीब 1000 स्टॉल और लिटिल मैगजीन के स्टॉल होंगे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 22 जनवरी को कोलकाता पुस्तक मेले का उद्घाटन करेंगी.
पुस्तक मेला सॉल्टलेक के करुणामयी स्थित बोई मेला प्रांगण (पुस्तक मेला परिसर) में आयोजित किया जायेगा. यह पहली बार है कि थीम देश अर्जेंटीना है. संयोग से, इस बार भी बांग्लादेश का मंडप मेले में मौजूद नहीं होगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्हें दिल्ली के जरिये अनुमति लेकर आना होगा. उन्होंने कहा कि पिछले साल लगभग 27 लाख पुस्तक प्रेमी मेले में आये थे. 23 करोड़ रुपये की बिक्री हुई थी. इस बार भी उम्मीद अधिक है. अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले का एक अन्य आकर्षण, कोलकाता साहित्य महोत्सव, केएलएफ, 24 और 25 जनवरी 2026 को आयोजित किया जायेगा.मौके पर श्री शेखर दे ने बताया कि 2026 के पुस्तक मेले में ब्रिटेन, अमेरिका, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, कोलंबिया, स्पेन, पेरू, जापान और थाईलैंड समेत 29 से अधिक देश भाग लेंगे. हमें इस वर्ष और अधिक अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागियों के आने की उम्मीद है. मौके पर भारत में अर्जेंटीना दूतावास के राजनीतिक और सांस्कृतिक अनुभाग के प्रमुख एंड्रेस सेबेस्टियन रोजास और अर्जेंटीना दूतावास के वाणिज्य दूतावास अनुभाग के प्रमुख आनंदी क्विपो रियाविट्ज़ उपस्थित थे.
पुस्तक मेले के शुरू के 20 वर्षों के आयोजन में ली गयीं तस्वीरों की लगेगी प्रदर्शनी
2027 अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले का स्वर्ण जयंती वर्ष होगा. इसके लिए गील्ड ने 50 वें वर्ष के लिए विशेष योजनाएं बनायी हैं. उनमें से एक पुस्तक मेले के पहले बीस वर्षों (1976-1996) में ली गयी तस्वीरों की एक प्रदर्शनी और प्रतियोगिता होगी. इसके लिए 1976 से 1996 के पहले दो दशकों के दौरान कोलकाता पुस्तक मेले के अपनी सर्वश्रेष्ठ तस्वीरें गील्ड के साथ साझा कर सकते है. सर्वश्रेष्ठ 10 दुर्लभ और यादगार तस्वीरों को पुरस्कृत किया जायेगा. चयनित तस्वीरों को 2026 के प्रेस कॉर्नर में भी प्रदर्शित किया जायेगा. उन तस्वीरों को गील्ड अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले के 50 वर्षीय स्मारिका में प्रकाशित करेगा. फोटोग्राफर 10 दिसंबर 2025 तक गील्ड कार्यालय में अपनी प्रतिष्ठित तस्वीरें जमा कर सकते हैं. सोमवार को पुस्तक मेले के लोगो का अनावरण किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

