8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनजीटी के निर्देश के बाद केएमसी सतर्क, छठ पर्व के दौरान प्रदूषण रोकने के लिए विशेष इंतजाम

रविवार को खरना और सोमवार को सांध्य अर्घ्य के बाद मंगलवार को उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया जायेगा

छठ के दौरान गंगा घाटों पर निगम के अधिकारी भी रहेंगे मौजूद

कोलकाता. नहाय-खाय के साथ शनिवार से छठ पर्व का शुभारंभ हो गया. रविवार को खरना और सोमवार को सांध्य अर्घ्य के बाद मंगलवार को उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया जायेगा. इसी बीच, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेश के बाद कोलकाता नगर निगम (केएमसी) ने छठ पर्व के दौरान वायु, जल और ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए विशेष कदम उठाये हैं. नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि एनजीटी के निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जा रहा है, ताकि पूजा के दौरान किसी प्रकार के पर्यावरणीय उल्लंघन की संभावना न रहे. इससे पहले, जल और पर्यावरण प्रदूषण को लेकर शिकायतों के बाद एनजीटी ने रवींद्र सरोवर और सुभाष सरोवर में छठ पर्व आयोजित करने पर प्रतिबंध लगाया था.

आज से रवींद्र व सुभाष सरोवर बंद

कोलकाता मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (केएमडीए) ने दोनों सरोवरों को रविवार सुबह 10 बजे से मंगलवार शाम सात बजे तक आम जनता के लिए बंद करने का निर्णय लिया है. दोनों स्थलों पर बैरिकेडिंग, नोटिस चस्पा और पुलिस सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है. अधिकारियों ने बताया कि 2018 में कुछ श्रद्धालुओं द्वारा बैरिकेड तोड़कर सरोवर क्षेत्र में प्रवेश की कोशिश के बाद से ही हर साल छठ के दौरान इन सरोवरों को पूरी तरह बंद रखा जाता है.

कोलकाता में 188 स्थानों पर तैयार हो रहे छठ घाट

कोलकाता नगर निगम की रिपोर्ट के अनुसार, महानगर में कुल 188 स्थानों पर छठ के लिए घाट तैयार किये जा रहे हैं. इनमें से 153 घाटों की व्यवस्था निगम द्वारा और 39 घाटों की तैयारी केएमडीए द्वारा की जा रही है. इन घाटों पर महिलाओं के लिए अलग चेंजिंग रूम, बायो-टॉयलेट, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था और पेयजल सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है.

छह वार्डों में अस्थायी छठ घाट

नगर निगम ने महानगर के वार्ड संख्या 68, 85, 88 और 89 सहित छह वार्डों में कृत्रिम तालाबों के रूप में अस्थायी घाट तैयार किये हैं. ये क्षेत्र रवींद्र सरोवर के आसपास स्थित हैं, ताकि श्रद्धालुओं को पूजा के लिए वैकल्पिक स्थान मिल सके.

गंगा घाटों पर निगम अधिकारियों की तैनाती

छठ पर्व के दौरान दहीघाट और तख्तघाट जैसे प्रमुख घाटों पर भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए निगम ने विशेष सुरक्षा और निगरानी के निर्देश दिये हैं. कोलकाता नगर निगम आयुक्त धवल जैन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार : सांध्य और प्रातः अर्घ्य के समय विभिन्न घाटों पर निगम अधिकारी तैनात रहेंगे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हर साल की तरह इस बार भी आयोजन में मौजूद रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel