बिति दास की मौत के बाद रेड लाइट एरिया में फैले भय का किया निराकरण
कहा- ममता दीदी और अभिषेक बनर्जी आपके साथ हैं
प्रतिनिधि, हुगली
तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी के निर्देश पर शनिवार शाम तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) की प्रदेश अध्यक्ष जया दत्ता, तृणमूल युवा कांग्रेस की हुगली जिलाध्यक्ष प्रियंका अधिकारी, महिला नेता नमिता महतो और चेयरमैन इन काउंसिल सुबीर घोष सेवड़ाफुली के गरबागान इलाके में पहुंचे. यह टीम रेड लाइट एरिया में यौनकर्मियों से मिली और उन्हें भरोसा दिलाया कि एसआइआर प्रक्रिया को लेकर डरने की कोई आवश्यकता नहीं है. दरअसल, शुक्रवार तड़के सेवड़ाफुली स्टेशन के पास बैद्यवाटी नगरपालिका के वार्ड-7 के अंतर्गत गरबागान रेड लाइट क्षेत्र में 49 वर्षीय यौनकर्मी बिति दास का शव फंदे से लटका मिला था. घटना की जानकारी मिलते ही चांपदानी विधायक अरिंदम गुइन, बैद्यवाटी नगरपालिका के चेयरमैन पिंटू महतो सहित अन्य नेता भी स्थल पर पहुंचे. अरिंदम गुइन ने आरोप लगाया कि बिति दास का नाम 2002 की मतदाता सूची में शामिल नहीं था. उन्होंने कहा कि एसआइआर प्रक्रिया के दौरान मतदाता सूची से नाम हटने की आशंका से वह तनाव में थीं और इसी कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली. भाजपा जानबूझकर लोगों के नाम सूची से हटाने की साजिश कर रही है. एसआइआर उसी साजिश का हिस्सा है. वहीं, सेवड़ाफुली पहुंचीं जया दत्ता ने बताया कि इस क्षेत्र की अधिकतर यौनकर्मियों और उनके परिवारजनों के नाम मतदाता सूची में नहीं हैं, जिससे भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है. उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी आप सभी के साथ हैं. किसी भी प्रकार के डर या भ्रम में आने की जरूरत नहीं है.”
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

