कोलकाता. कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मंगलवार को मामले की सुनवाई के दौरान पूछा कि क्या प्रशासन ने राज्य के सिनेमाघरों में फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ के प्रदर्शन पर कोई प्रतिबंध लगाया है. मंगलवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सुजय पाल और न्यायमूर्ति स्मिता दास डे की खंडपीठ ने राज्य सरकार को शुक्रवार तक इसकी जानकारी देने का निर्देश दिया. सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म द बंगाल फाइल्स सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद पांच सितंबर को देशभर में रिलीज की गयी थी, लेकिन अज्ञात कारणों से राज्य के सिनेमाघरों में फिल्म का प्रदर्शन रोक दिया गया है. याचिकाकर्ता ने फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ के प्रदर्शन में अदालत के हस्तक्षेप की मांग करते हुए एक याचिका दायर की थी. मंगलवार को सुनवाई के दौरान, न्यायमूर्ति सुजय पाल की खंडपीठ ने राज्य के वकील स्वप्न बनर्जी से पूछा, ‘क्या यह सच है कि यह फिल्म राज्य के किसी भी सिनेमा हॉल में नहीं दिखायी जा रही है?’ न्यायमूर्ति ने राज्य के वकील को आदेश दिया कि वे पता करें कि क्या राज्य सरकार ने इस संबंध में कोई सरकारी अधिसूचना जारी की है और हाइकोर्ट ने शुक्रवार तक अदालत को इस बारे में सूचित करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

