19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोगों में एकता, शांति व सद्भाव बढ़ाने की मुख्यमंत्री की पहल सराहनीय

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने न केवल इन विशेष अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया, बल्कि सभी को अपने साथ मंच पर बुलाकर अपने विचार रखने का मौका दिया

कोलकाता. बुधवार को अलीपुर के धनधान्य ऑडिटोरियम में राज्य सरकार के आइ एंड सी विभाग द्वारा आयोजित ‘दोलजात्रा व होली मिलन उत्सव’ में राज्य के कई धार्मिक, औद्योगिक, सामाजिक व शिक्षा संगठनों के प्रतिनिधियों ने शिरकत की. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने न केवल इन विशेष अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया, बल्कि सभी को अपने साथ मंच पर बुलाकर अपने विचार रखने का मौका दिया. यहां आये खास अतिथियों ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहली बार इस तरह का दोल उत्सव आयोजित किया है और यहां आकर लोगों को एक अलग ही आनंद की अनुभूति हुई है. भवानीपुर एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष मिराज शाह ने कहा कि इस उत्सव के जरिये सीएम ने लोगों के बीच एकता, प्यार और सद्भाव का संदेश दिया है, क्योंकि यहां सभी धर्म व संप्रदाय के प्रतिनिधियों के साथ हर वर्ग के लोगों को आमंत्रित किया गया है, यह एक अनोखी पहल है, जो लोगों में प्यार व एकता का संदेश देगी. इस्कॉन से आये रितुदीप गौड़दास ने कहा कि यहां आये विभिन्न समाज के लोगों को जोड़ने की मुख्यमंत्री की यह पहल बहुत अच्छी है और इससे शांति का संदेश समाज में फैलेगा.

इमामी ग्रुप के प्रमुख आरएस गोयनका ने कहा कि यह दोल उत्सव पहली बार हो रहा है, लेकिन इसमें अभी से प्रेम के कई रंग दिख रहे हैं. धनधान्य ऑडिटोरियम में गीत-संगीत व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम में हर्ष नेवटिया ने कहा दोल उत्सव में शामिल होकर अपने परिवार जैसी अनुभूति हो रही है. कार्यक्रम में उद्योगपति रुद्र चटर्जी, रमेश चौधरी जैसे कई बड़े उद्योगपति भी मौजूद थे. उद्योगपति सीके धानुका ने वायलन बजाकर अपनी एक अलग कला से दर्शकों का मनोरंजन किया. कार्यक्रम में उद्योगपति ललित बेरीवाल, राजकुमार भगत, महेश जायसवाल, संदीप जैन, अतुल जोशी, मुन्ना तिवारी, राजू सिंह, विजय कुमार अग्रवाल, वीरेंद्र दास, दीपक कुमार, सुशील कुमार मिश्रा, विवेक बेरीवाल, राजेंद्र कोठारी,संजय टिबरेवाल, सुरेश पोद्दार समेत कई उद्योगपति उपस्थित थे. यहां आये बौद्ध धर्म के गुरु अरूण ज्योति ने कहा कि बंगाल हर मामले में समृद्ध है और मुख्यमंत्री मां सरस्वती व मां दुर्गा की तरह हैं, जिन्होंने प्रेम व सद्भाव का संदेश दिया है. सिंधी समाज से आये हरीश मित्रामनी ने कहा कि मुख्यमंत्री की इस पहल ने सभी को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया है. पत्रकार बचन सिंह सरल ने कहा कि इस उत्सव के जरिये मुख्यमंत्री ने प्रेम, शांति, एकता व सेवा का संदेश दिया है.

समारोह में मंत्री फिरहाद हकीम, अरूप विश्वास, बाबुल सुप्रियो, इंद्रनील सेन, चंद्रिमा भट्टाचार्य, सांसद जून मालिया, कृष्णा चक्रवर्ती, सब्यसाची दत्ता, मुख्य सचिव मनोज पंथ, पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार सहित कई टीएमसी विधायक व नेता शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel