14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महानगर में भारतीय प्लंबिंग सम्मेलन 13 से

इंडियन प्लंबिंग एसोसिएशन 13 से 15 नवंबर तक विश्व बांग्ला मेला प्रांगण (पूर्व में मिलन मेला), कोलकाता में 31वें भारतीय प्लंबिंग सम्मेलन (31वां आइपीसी) का आयोजन करेगा.

शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम करेंगे उद्घाटन

संवाददाता, कोलकाता

इंडियन प्लंबिंग एसोसिएशन 13 से 15 नवंबर तक विश्व बांग्ला मेला प्रांगण (पूर्व में मिलन मेला), कोलकाता में 31वें भारतीय प्लंबिंग सम्मेलन (31वां आइपीसी) का आयोजन करेगा. इस अवसर पर भारत के जल, बुनियादी ढांचे और निर्माण क्षेत्रों के प्रमुख हितधारक एक मंच पर होंगे, ताकि हमारे समय की सबसे महत्वपूर्ण चुनौतियों में से एक के सतत स्मार्ट जल प्रबंधन का समाधान किया जा सके. यह सम्मेलन भारत के बढ़ते जल संकट से निपटने लिए, विशेष रूप से तेजी से बढ़ते शहरीकरण और बुनियादी ढांचे के विस्तार के संदर्भ में, नवीन और व्यावहारिक दृष्टिकोणों पर केंद्रित होगा. इस सम्मेलन का उद्घाटन पश्चिम बंगाल सरकार के शहरी विकास और नगरपालिका मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम द्वारा किया जायेगा. महानगर में कार्यक्रम की घोषणा के दौरान भारतीय प्लंबिंग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरमीत सिंह अरोड़ा ने कहा कि भारत विश्व की 18 प्रतिशत जनसंख्या का घर के है, लेकिन इसके पास विश्व के केवल चार प्रतिशत ताजे पानी के संसाधन हैं. देश भर में लगभग 60 करोड़ लोग जल संकट का तनाव झेल रहे हैं.

दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद जैसे प्रमुख शहरों के बारे में अनुमान है कि वे वर्ष 2030 तक भूजल का पूर्ण रूप से समाप्त का सामना कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में हितधारक भारत के जल, इंफ्रास्ट्रक्चर और निर्माण क्षेत्र के प्रमुख हितधारक सतत स्मार्ट जल प्रबंधन पर चर्चा करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel