नेता प्रतिपक्ष ने सोदपुर में रैली कर दी चेतावनी
संवाददाता, बैरकपुर नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में मंगलवार को भाजपा ने मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के समर्थन में उत्तर 24 परगना के सोदपुर में रैली निकाली. रैली सोदपुर ट्रैफिक मोड़ से शुरू होकर आगरपाड़ा तेतुलतला बस स्टैंड तक गयी. इस मौके पर श्री अधिकारी ने कहा कि एसआइआर नहीं हुआ, तो मतदान नहीं होगा. राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू होगा. श्री अधिकारी ने सत्तारूढ़ दल पर जमकर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस इस रैली को रोकने के लिए उच्च न्यायालय की खंडपीठ गयी थी. खंडपीठ ने अभी तक कोई आदेश नहीं दिया है और एकल पीठ के फैसले को खारिज नहीं किया है. उन्होंने कहा कि यह रैली हाइकोर्ट द्वारा निर्धारित समय और निर्देशों के अनुसार निकाली गयी. इस इलाके में यह रैली क्यों किया? क्योंकि चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है, उनका काम मतदाता सूची तैयार करना और लोकतांत्रिक तरीके से सरकार बनाना है. श्री अधिकारी ने एसआइआर न होने पर राष्ट्रपति शासन लगाने की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि अगर एसआइआर लागू नहीं होगा, मतदाता सूची जारी नहीं की गयी तो मतदान नहीं होगा और चार मई की मध्यरात्रि के बाद राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया जायेगा. साथ ही उन्होंने शिकायत की है कि राज्य द्वारा जमीन उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण ही सीमा पर बाड़ लगाने का काम रुका हुआ है. पानीहाटी में प्रदीप कर की आत्महत्या को लेकर आरोप लगे थे कि इस घटना के लिए एसआइआर जिम्मेदार है. इस प्रसंग पर श्री अधिकारी ने कहा कि यहां मौत को लेकर राजनीति की जा रही है. यह एक दुखद घटना है. उन्होंने कहा कि अगर उनके (प्रदीप कर) हाथ में चार उंगलियां नहीं हैं तो वह सुसाइड नोट कैसे लिख सकते हैं? उन्होंने कहा कि वह साबित कर देंगे कि सुसाइड नोट फर्जी है. उन्होंने लोगों से अपील की कि ममता बनर्जी के झूठ पर विश्वास न करें. उन्होंने कहा कि वह (ममता बनर्जी) अगले फरवरी माह तक पानी में डूबकर कोई मरे अथवा बिजली गिरने से भी कोई मरता है, तो यही कहेंगी कि वह एसआइआर के डर से मर गये. मालूम हो कि एसआइआर के मुद्दे को लेकर भाजपा और तृणमूल में घमासान मचा है. मंगलवार को एक ओर तृणमूल की ओर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी एसआइआर के विरोध में कोलकाता में सड़कों पर उतर कर विरोध जताया. वहीं दूसरी ओर, राज्य के विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी ने एसआइआर के समर्थन में सोदपुर में रैली निकाली.बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर निकाला जाये : अधिकारी
रैली कर शुभेंदु अधिकारी ने मांग की कि हर बांग्लादेशी घुसपैठिये को देश से बाहर निकाला जाये.‘परिवर्तन यात्रा’ नामक इस रैली ने दो किलोमीटर की दूरी तय की. इस दौरान हाथों में तख्तियां लिये हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की निंदा करते हुए नारे लगाये. उन्होंने कहा : यदि एसआइआर के बारे में गलत तरीके से फैलायी गयी दहशत के कारण कोई और मौत होती है, तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ऐसी हर मौत के लिए जिम्मेदार होंगी. यदि किसी इलाके में पुनरीक्षण के दौरान तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) पर हमला किया जाता है, तो हम सरकार और पार्टी को नहीं बख्शेंगे. उन्होंने ‘बांग्लादेशी/रोहिंग्या अवैध प्रवासियों’ की तुलना सांपों से करते हुए कहा कि एसआइआर बिलों से ‘सांपों’ को बाहर निकालेगा और अंततः उन्हें वापस भेजेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

