संवाददाता, बनगांव
एसआइआर के विरोध में उत्तर 24 परगना जिले के ठाकुरनगर के ठाकुरबाड़ी में जारी आमरण अनशन के दौरान एक दर्दनाक घटना सामने आयी है. अनशन पर बैठे बड़े भाई के बीमार पड़ने की खबर सुनकर छोटे भाई की हार्ट अटैक से मौत हो गयी. मृतक की पहचान प्रफुल्ल मंडल, निवासी नदिया के रूप में हुई है. उसके बड़े भाई निताई मंडल ठाकुरनगर में एसआइआर के खिलाफ चल रहे आमरण अनशन में शामिल हैं. रविवार को निताई मंडल की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह खबर सुनते ही चिंतित छोटे भाई प्रफुल्ल मंडल की तबीयत अचानक बिगड़ गयी और उसने दम तोड़ दिया.
रविवार को निताई मंडल (65) की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. उन्हें पहले चांदपाड़ा ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर बनगांव उप-मंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया गया कि निताई मंडल को हृदय संबंधी समस्या है. स्थानीय लोगों का कहना है कि एसआइआर के डर और मानसिक दबाव के कारण लगातार लोग बीमार पड़ रहे हैं. अखिल भारतीय मतुआ महासंघ के बैनर तले जारी इस आमरण अनशन के पांचवें दिन तक कुल नौ लोग बीमार हो चुके हैं. राज्यसभा सांसद ममता बाला ठाकुर ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग को मतुआ समुदाय के लोगों की पीड़ा और उनकी भूख हड़ताल की कोई चिंता नहीं है. एसआइआर के डर से लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. गौरतलब है कि ममता बाला ठाकुर के आह्वान पर पांच नवंबर से ठाकुरबाड़ी परिसर में यह आमरण अनशन चल रहा है, जिसमें मतुआ समुदाय के कई सदस्य भाग ले रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

