20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गेट पर ताला: सोनारपुर के कारखाने में फंसी हैं धनबाद की सौ युवतियां

दक्षिण 24 परगना जिले के सोनारपुर के रामचंद्रपुर स्थित एक्सोडस फ्यूचरा नीट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कार्यरत करीब एक सौ युवतियां पिछले पंद्रह दिनों से कंपनी के अंदर फंसी हुई हैं.

रोजगार की मांग में स्थानीय लोगों ने कपड़ा कारखाने पर जड़ा ताला

प्रबंधन युवतियों को सुरक्षा के मद्देनजर बाहर नहीं जाने दे रहा

संवाददाता, पंचेत (धनबाद)

दक्षिण 24 परगना जिले के सोनारपुर के रामचंद्रपुर स्थित एक्सोडस फ्यूचरा नीट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कार्यरत करीब एक सौ युवतियां पिछले पंद्रह दिनों से कंपनी के अंदर फंसी हुई हैं. युवतियों का कहना है कि स्थानीय लोगों ने रोजगार की मांग को लेकर कंपनी में पिछले पंद्रह दिनों से ताला जड़ दिया है. युवतियों का कहना है कि कोई एक साल तो कोई छह महीने से कंपनी में काम कर रही हैं.

सभी एक्सपोर्ट क्वालिटी कपड़े की सिलाई व डिजाइन का काम करती हैं. कंपनी के अंदर रहती हैं. पिछले 15 दिनों से काम ठप रहने के कारण सभी युवतियां अपने घर लौटना चाहती हैं. सभी मजदूर झारखंड के निरसा विधानसभा क्षेत्र के पंचेत के बेनागड़िया, पतलाबाड़ी, बांदा आदि गांव की निवासी हैं. एचआर को घर जाने के लिए आवेदन भी किया है, लेकिन युवतियों का आरोप हैं कि उन्हें यह कहकर बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है कि कंपनी के गेट के बाहर निकलने से उनको जान का खतरा है. है. युवतियों ने परिजनों को वीडियो भेजकर मामले की जानकारी दी है.

कारखाने में फंसी कामगार युवतियों में शामिल गुड़िया ने फोन पर बताया: असली दिक्कत सैलरी को लेकर मालिक और स्थानीय कामगारों के बीच के विवाद के चलते पैदा हुई है. यहां काम नहीं हो पा रहा है, तो हमलोग यहां करें क्या? हम चाहते हैं कि या तो घर जायें या किसी दूसरी जगह जाकर काम तलाशें. पर, कारखाना परिसर बाहर से निकल पाना ही मुश्किल हो गया है. गुड़िया ने यह भी जानकारी दी कि वे लोग निरसा (झारखंड) के विधायक अरूप चटर्जी से संपर्क साधे हैं. उन्होंने हस्तक्षेप का आश्वासन दिया है और संभवत: मंगलवार को पुलिस भी मामले में दखल देगी. संभव है कि पुलिस यहां फंसी झारखंड की युवतियों को कारखाना परिसर से निकाल कर स्टेशन तक जाने में मदद कर दें. देखने की बात है कि मंगलवार को होता क्या है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel