कोलकाता.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस बात पर चिंता जतायी है कि मेंटल हेल्थ सर्वेक्षण के नाम पर घर-घर जाकर जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश की जा रही है. सोमवार को कैबिनेट बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य के शहरी विकास मंत्री व कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम को सभी नगरपालिकाओं को इस बारे में सूचित करने का निर्देश दिया, ताकि सर्वेक्षण को तुरंत नियंत्रित किया जा सके. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने राज्य के बिजली मंत्री अरूप विश्वास को निर्देश दिया कि वह राज्य के सभी विधायकों को घर-घर जाकर सर्वेक्षण के नाम पर जानकारी इकट्ठा करने की कोशिशों के बारे में सूचित करें और इसके प्रति लोगों को जागरूक करें. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने राज्य के ग्रामीण विकास व पंचायत मंत्री प्रदीप मजूमदार को पंचायत क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया.ताजपुर बंदरगाह के निर्माण के लिए जारी होगी वैश्विक निविदा : इसके साथ ही राज्य सरकार ने पूर्व मेदिनीपुर जिले के ताजपुर में बंदरगाह स्थापित करने के लिए एक बार फिर वैश्विक निविदा जारी करने का फैसला किया है. सोमवार को राज्य सचिवालय में कैबिनेट बैठक के दौरान इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी. मुख्यमंत्री ने कहा कि ताजपुर बंदरगाह के निर्माण के लिए राज्य सरकार की ओर से नये सिरे से निविदा जारी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

