कोलकाता.
गिरीश पार्क थाने में अचानक पहुंचे एक काले घोड़े की चर्चा इन दिनों सुर्खियों में है. यह घोड़ा बीते शनिवार को एक अस्तबल से भाग कर भटकता हुआ सीधे थाने के भीतर घुस आया था. पुलिसकर्मियों ने जब उसके गले में बंधी घंटी देखी, तो समझा कि वह किसी अस्तबल से भागा है. उसे बांध कर तुरंत पौष्टिक आहार दिया गया. कुछ ही देर में एक शख्स थाने पहुंचा और घोड़े पर अपना दावा जताया. उसने बताया कि उसने यह घोड़ा बिहार के मोतिहारी से नकद भुगतान कर खरीदा है. हालांकि, घोड़े के पैर में चोट थी, जिसे देखते हुए पुलिस ने उसे बिना देरी किये चंदनेश्वर स्थित पशु अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने घोड़े के कथित मालिक को सलाह दी कि वह अदालत से उसे सौंपने का निर्देश पत्र लेकर आये. इसके बाद घोड़े का मालिक बैंकशाल अदालत में दस्तावेजों के साथ पेश हुआ और बुधवार को अदालत ने घोड़े को उसके मालिक को सौंपने का आदेश दिया.अब पशु चिकित्सकों द्वारा घोड़े की पूरी जांच के बाद, जब वह पूरी तरह स्वस्थ घोषित होगा, तभी उसे उसके मालिक के हवाले किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

