संवाददाता, हावड़ा.
पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश ने फूलों की खेती को भारी नुकसान पहुंचाया है. सारा बांग्ला फूलचासी व फूल व्यवसायी समिति ने राज्य सरकार से तत्काल मुआवजा देने की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा है. यह जानकारी समिति के महासचिव नारायण चंद्र नायक ने दी.
उन्होंने बताया कि भारी बारिश के कारण हावड़ा, हुगली और पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर जिलों में फूलों की खेती को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. बारिश की वजह से गेंदा, दोपाटी, अपराजिता, जवा, रजनीगंधा और अन्य फूलों की फसलें बर्बाद हो गयी हैं. इसके अलावा, बारिश का पानी फूलों की पंखुड़ियों में घुस गया है, जिससे पंखुड़ियां नष्ट हो गयी हैं और फूलों की गुणवत्ता बुरी तरह प्रभावित हुई है. नायक ने दुर्गोत्सव में फूलों की कमी होने की आशंका भी जतायी है. उन्होंने कहा कि फूल किसानों को उचित मूल्य नहीं मिल पाने के कारण भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में बागवानी विभाग के सचिव को एक ज्ञापन सौंपा गया है और नुकसान भरपाई की मांग की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

