परिवार का दावा- बीडीओ के अतिरिक्त दबाव के कारण ही हुई दुखद घटना
बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले के मेमारी में रविवार को एक महिला बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) की ब्रेन स्ट्रोक के कारण अस्पताल में मौत हो गयी. मृत बीएलओ का नाम नमिता हांसदा (54) बताया गया है. नमिता मेमारी दो ब्लॉक के 278 नंबर बूथ की बीएलओ थीं. पेशे से नमिता हांसदा आंगनबाड़ी कर्मी थीं. मृतका के पति माधव हांसदा ने कहा कि बीडीओ द्वारा एसआइआर गणना प्रपत्र (फॉर्म) वितरित करने को लेकर काफी दवाब दिया जा रहा था. इसी दवाब के कारण ही उनकी मौत हुई है. हालांकि, मामले में प्रशासन से कोई टिप्पणी नहीं मिल पायी है. घटना को लेकर इलाके में मातम पसर गया. राज्य में बीएलओ की मौत का यह पहला मामला है. पति ने कहा कि नमिता शनिवार को मेमारी दो नंबर ब्लॉक बोहार दो नंबर ग्राम पंचायत के चक बलराम के बंगाला तालाब क्षेत्र में एसआइआर के लिए गणना फॉर्म वितरित कर रही थीं. उसी दौरान वह अचानक बीमार पड़ गयीं. उन्हें तुरंत कालना उप-जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. रविवार प्रातः अस्पताल में उनकी मौत हो गयी. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

