15 साल पहले बांग्लादेश में शादी कर आयी थी भारत
प्रतिनिधि, बैरकपुरउत्तर 24 परगना के बैरकपुर नगरपालिका के आठ नंबर वार्ड के केजी स्कूल रोड मनसा मंदिर की वाशिंदा काकली सरकार ने अपने शरीर पर किरोसिन उड़ेल कर आग लगा कर आत्महत्या कर ली. परिवार के लोगों का दावा है कि वह एसआइआर को लेकर काफी भयभीत थी. वह दो बच्चों की मां थी.जानकारी के मुताबिक 15 साल पहले बांग्लादेश के नवाबगंज से सबुज सरकार के साथ शादी रचा कर वह भारत आयी थी. एसआइआर की घोषणा के बाद से पूरा परिवार आतंकित था. उन्हें लग रहा था कि उन्हें फिर से बांग्लादेश लौट जाना पड़ेगा. पिछले कुछ दिनों से वह अपने पति से बांग्लादेश लौट जाने की बात कह रही थी. पति के बार-बार समझाने पर भी वह मानने को तैयार नहीं थी. गुरुवार की रात उसने आग लगा कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए पति सबुज सरकार, ससुर सुरेश सरकार व भसूर शांति सरकार को हिरासत में लिया है. आत्महत्या करने से पहले वह एक चिट्ठी छोड़ गयी थी. परिवार के लोगों का दावा है कि उक्त चिट्ठी में काकली ने अपनी मौत के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है.
मृतका की सास शिवानी सरकार ने बताया कि गुरुवार की रात आठ बजे के करीब वह छत पर जाकर अपने शरीर पर आग लगा ली. वह बांग्लादेश अपने मायके जाने की जिद कर रही थी, वहां पर उसके पिता बीमार थे. वह अपने पिता को देखना चाह रही थी, लेकिन हमलोगों ने कभी मना नहीं किया. इस समय बांग्लादेश में जो हालात हैं, उसे देखते हुए फिलहाल जाने से मना किया था. लेकिन वह बार-बार बांग्लादेश जाने की जिद कर रही थी.पुलिस ने बताया कि अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गयी है. बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी सेंट्रल इंद्रबदन झा ने बताया कि टीटागढ़ थाना इलाके में 33 साल की गृहवधू की मौत की खबर सुन कर पुलिस मौके पर पहुंची. तलाशी के दौरान एक चिरकुट मिला, जिस पर लिखा था कि उसकी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है. पुलिस ने कई सामान जब्त किया है. घटना की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

